सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन ।
अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम्‌ ।। 32 ।।

 

 

व्याख्या :-  हे अर्जुन ! इस पूरी सृष्टि का आदि, मध्य और अन्त मैं ही हूँ, सभी विद्याओं में मैं अध्यात्म विद्या हूँ और सभी प्रवादों में वाद भी मैं ही हूँ ।

 

 

विशेष :-  सृष्टि के आदि का अर्थ सृष्टि की उत्पत्ति होता है ।

 

 

अक्षराणामकारोऽस्मि द्वंद्वः सामासिकस्य च ।
अहमेवाक्षयः कालो धाताहं विश्वतोमुखः ।। 33 ।।

 

 

व्याख्या :-  सभी अक्षरों में मैं अकार हूँ और सभी समासों में मैं द्वन्द्व नामक समास हूँ । उत्पत्ति व अन्त रहित अक्षय काल भी मैं ही हूँ और सबको धारण करने वाला सर्वतोमुखी भी मैं ही हूँ ।

 

 

 

मृत्युः सर्वहरश्चाहमुद्भवश्च भविष्यताम्‌ ।
कीर्तिः श्रीर्वाक्च नारीणां स्मृतिर्मेधा धृतिः क्षमा ।। 34 ।।

 

 

व्याख्या :-  सबको नष्ट करने वाली मृत्यु भी मैं ही हूँ और सबको उत्पन्न करने वाला कर्म भी मैं ही हूँ । सभी नारियों अथवा स्त्रियों में कीर्ति, श्री, वाणी, स्मृति, मेधा अथवा बुद्धि, धृति और क्षमा आदि विशेषताएँ मैं ही हूँ ।

 

 

 

बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम्‌ ।
मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकरः ।। 35 ।।

 

 

व्याख्या :-  सभी गायी जाने वाली श्रुतियों में बृहत्साम भी मैं ही हूँ और छन्दों में गायत्री भी मैं ही हूँ । महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूँ और ऋतुओं में मैं वसन्त ऋतु हूँ ।

Related Posts

September 24, 2019

नान्तोऽस्ति मम दिव्यानां विभूतीनां परन्तप । एष तूद्देशतः प्रोक्तो विभूतेर्विस्तरो मया ।। 40 ।। ...

Read More

September 24, 2019

द्यूतं छलयतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्‌ । जयोऽस्मि व्यवसायोऽस्मि सत्त्वं सत्त्ववतामहम्‌ ।। 36 ।।     व्याख्या ...

Read More

September 24, 2019

सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन । अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम्‌ ।। 32 ।।     व्याख्या ...

Read More

September 24, 2019

आयुधानामहं वज्रं धेनूनामस्मि कामधुक्‌ । प्रजनश्चास्मि कन्दर्पः सर्पाणामस्मि वासुकिः ।। 28 ।।     ...

Read More
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked

{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}