आयुधानामहं वज्रं धेनूनामस्मि कामधुक्‌ ।
प्रजनश्चास्मि कन्दर्पः सर्पाणामस्मि वासुकिः ।। 28 ।।

 

 

 

व्याख्या :-  सभी अस्त्रों में मैं वज्र हूँ, गायों में मैं कामधेनु गाय हूँ, सन्तान पैदा करने वाला कामदेव भी मैं ही हूँ और सर्पों में सर्पराज वासुकि भी मैं ही हूँ ।

 

 

विशेष :-  वज्र सभी अस्त्रों में सबसे मजबूत होता है । कामधेनु अनन्त व इच्छानुसार दूध देने वाली गाय होती है । सभी सर्पों में सर्वश्रेष्ठ अथवा सर्पों का राजा वासुकि होता है ।

 

 

अनन्तश्चास्मि नागानां वरुणो यादसामहम्‌ ।
पितॄणामर्यमा चास्मि यमः संयमतामहम्‌ ।। 29 ।।

 

 

व्याख्या :-  नागों में मैं अनन्त शेषनाग हूँ, जलचरों में मैं वरुण हूँ, पित्तरों में मैं अर्यमा नामक पित्तर हूँ और संयमों में मैं यम हूँ ।

 

 

 

प्रह्लादश्चास्मि दैत्यानां कालः कलयतामहम्‌ ।
मृगाणां च मृगेन्द्रोऽहं वैनतेयश्च पक्षिणाम्‌ ।। 30 ।।

 

 

व्याख्या :-  दैत्यों में मैं प्रह्लाद हूँ, कलने अथवा ग्रसने वालों में मैं काल हूँ, सभी पशुओं में मैं सिंह अर्थात् शेर हूँ और सभी पक्षियों में मैं गरुड़ पक्षी हूँ ।

 

 

विशेष :-  काल अथवा समय को कलने अथवा ग्रसने वाला इसलिए कहा जाता है क्योंकि काल का यह चक्र एक दिन सबको नष्ट कर देता है ।

 

 

 

पवनः पवतामस्मि रामः शस्त्रभृतामहम्‌ ।
झषाणां मकरश्चास्मि स्रोतसामस्मि जाह्नवी ।। 31 ।।

 

 

व्याख्या :-  पवित्र करने वालों में मैं पवन अथवा वायु हूँ, सभी शस्त्रधारियों में मैं राम हूँ, जलचरों में मैं मगरमच्छ हूँ और सभी नदियों में मैं गंगा नदी हूँ ।

Related Posts

September 24, 2019

नान्तोऽस्ति मम दिव्यानां विभूतीनां परन्तप । एष तूद्देशतः प्रोक्तो विभूतेर्विस्तरो मया ।। 40 ।। ...

Read More

September 24, 2019

द्यूतं छलयतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्‌ । जयोऽस्मि व्यवसायोऽस्मि सत्त्वं सत्त्ववतामहम्‌ ।। 36 ।।     व्याख्या ...

Read More

September 24, 2019

सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन । अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम्‌ ।। 32 ।।     व्याख्या ...

Read More

September 24, 2019

आयुधानामहं वज्रं धेनूनामस्मि कामधुक्‌ । प्रजनश्चास्मि कन्दर्पः सर्पाणामस्मि वासुकिः ।। 28 ।।     ...

Read More
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked

{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}